कासगंज (डा विनय शौनक/ ब्रजांचल ब्यूरो)।
17 , जनवरी को इस्माइल पुर रोड के खुसरो द्वार के पास से एक मोबाइल की दुकान से बड़ी संख्या में चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने एस ओ जी की मदद से बरामद कर लिए है जिनकी कीमत चार लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है, पुलिस सूत्रों के अनुसार बाकी मोबाइल के बारे में पकड़े गए लोगों से सुराग लग गया है , जल्दी ही उनकी बरामदगी भी कर ली जायगी।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...