शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
होमब्रजमोदी सुनामी मे राजू भैया की नैया पार

मोदी सुनामी मे राजू भैया की नैया पार

मोदी सुनामी मे राजू भैया की नैया पार

कासगंज, 24 मई ( डा0 विनय शौनक)

एटा सामान्य लोकसभा-22 पर हुए  चुनाव मे मोदी सुनामी मे वहाँ के  लोकसभा प्रत्याशी राजू भैया की जीत तय कर दी। राजू भैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व सांसद एटा को 107329 वोटों से मात दी। 2014 लोकसभा चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन दोनों के बीच ही हुआ था जिसमें भी भाजपा के राजू भैया ने ही जीत दर्ज की थी ज्ञात हो कि राजू भैया ने अपने पिता पूरव मुख्यमंत्री उ०प्र०एंव राजस्थान  के राज्यपाल कलयाण सिंह की राजनैतिक विरासत को संभाला किंतु क्षेत्र मेंl अपनी ही लोधे राजपूत बिरादरी में विरोध के बावजूद मोदी के प्रति

मतदाता ने निष्ठा जताते हुए उन्हे जीत का सेहरा बांध दिया।

 

  एटा,मारहरा,कासगंज,सोरों,पटियाली पाँच विधानसभाओं को समेटे यह लोकसभा सीट  लोधे राजपूत बिरादरी बहुल है जहाँ से जीते सभी विधायक इसी बिरादरी से जुड़े हैं लेकिन इस बार जातिगत  गणित को नकारते हुए मतदाता ने केवल राष्टवाद के प्रति नरेन्द्र मोदी को ध्यान में रखा है कुल 14 उम्मीदवारो में मुकाबला इन दोनों के बीच ही रहा जबकि अन्य उम्मीदवारो को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जनपद एटा पिछड़ा जनपद माना जाता ह जहा रोजगार की तलाश में यहां के निवासी  गुजरात,पंजाब,हरियाणा,नोयडा,दिल्ली तथा अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं ।यहां से जीते हुए प्रत्याशी से यहां के मतदाता को बहुत उम्मीदे है इस चुनाव कीविशेष बात यह भी रही कि छोटे नेताओं की नेतागिरी अपने घर तक सीमित रह गयी वोट केवल मोदी योगी के नाम पर भाजपा को मिला।

 

Brijanchal 2019/k1 
RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments