सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो):
भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में आर.के.यादव इण्टर कालेज के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के विद्यालय के टापर्स को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह जादौन राष्ट्रीय सलाहकार,अरविन्द यादव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व महावीर मल्ल राष्ट्रीय संरक्षक ने संयुक्त रूप् से मां ष्षारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी,लगन व मेहनत से किया गया कार्य कभी अधूरा नहीं रहता, मन से पढाई करते रहें जीवन के हर क्षेत्र मे सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर अमर सिंह व संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार ने किया ।
इण्टरमीडिएट मे विद्यालय की टापर अंजली, द्वितीय स्थान पर उज्ज्वला व सुमित कुमार एवं तृतीय स्थान पर उषा कुमारी तथा हाईस्कूल की विद्यालय की टापर शिवानी ,द्वितीय स्थान पर सुमित कुमार एवं तृतीय स्थान पर मयंक यादव रहे, इन सभी को समिति के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र, उपहार व फूलमालाओं से सम्मानित किया।
मनोज प्रधान अगसौली,राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति ,राकेश यादव,आनंद वर्मा,सतीश कुमार,मुकेश कुमार,नरोत्तम सिंह यादव,सुरेश सैनी,मनोज सविता, देवेन्द्र बघेल,जाकिर भारती,नागेन्द्ररिंकू ,अशोक कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, सुखवीर सिंह, मौना यादव, नरेश कुमार, रजनीश कुमार, अजय यादव, दुर्गेश बाथम,राजेश कुमार प्रबन्धक,अम्बरीष ,डाँ.सुरेश चन्द्र,विनय यादव, इरफान खान,धीरेन्द्र सिंह आदि