सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल)।
नगर में मंगलवार की रात चोरों ने मुख्य बाजार में प्रसिद्ध ज्वैलर्स की दुकान के शटर तोड़ने का असफल प्रयास किया। ज्वैलर्स ने दी थाने में तहरीर।
नगर के मुख्य बाजार में आर्य समाज मार्केट के सामने हुरमतगंज मे स्थित बंगालीमल हीरालाल सर्राफ की दुकान के शटर को तोड़ने का प्रयास अझात चोरों ने किया परन्तु किसी कारण वस वह सफल नहीं हो सके , प्रातःकाल दुकान के शटर की हालत देख स्वर्णकार ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर आये सिटी इन्चार्ज अखिलेश बघेल ने जानकारी ली। बता दें कि शहर में पूर्व में भी चोरों ने दुकानों को कूमल लगा अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस की गश्ती व मुस्तैदी पर ही सवाल खडे कर दिए। पूर्व में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पायी।