गुरूवार, सितम्बर 12, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanमीरा माहेश्वरी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी

मीरा माहेश्वरी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी

सिकन्दराराऊ ( ब्रजांचल ब्यूरो) ।
कोरोना के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं।

स्वयं सिलकर बनाये गये कपड़े के मास्क कोरोना योद्धाओं को वितरित करती मीरा माहेश्वरी


सिकन्दराराऊ नगर क्षेत्र में उन्ही में से एक हैं मनोनीत सभासद भाजपा जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी जो सरकारी सहायता के अलावा अपने पास से भी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी हुई हैं।
अपने हाथ से स्वयं कपड़े के मास्क बनाकर लोगों को वितरित करने का कार्य हो अथवा सरकार से प्राप्त खाद्य सामान की किट सही लोंगों तक पहुंचाने में लगी हैं।
गुरुवार को मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री व मनोनीत सभासद द्वारा शासनादेश अनुसार गरीब महिलाओं को आटे की किट बांटी गई। इस अवसर पर कृष्णा यादव,अमन गुप्ता,अनरुद्ध माहेश्वरी,नीलम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments