शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमआगरामथुरा: जन्माष्टमी पर नई दिल्ली इंटरसिटी सहित ये ट्रेन चलेंगी मथुरा तक,...

मथुरा: जन्माष्टमी पर नई दिल्ली इंटरसिटी सहित ये ट्रेन चलेंगी मथुरा तक, अतरिक्त बसों की भी व्यवस्था

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे और परिवहन निगम कमर कस ली है। रेलवे नई दिल्ली इंटरसिटी सहित तीन ट्रेनों का मथुरा तक संचलान करने जा रहा है। वहीं रोडवेज ने भी अतरिक्त बसों की व्यवस्था करने जा रहा है।

विस्तार की गई ट्रेने
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक गाड़ी संख्या (11901/11902) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा पैसेंजर 18 व 19 अगस्त को मथुरा तक संचालित की जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या (04171/04172) अलवर -मथुरा पैसेंजर 20 और 21 अगस्त को आगरा कैंट स्टेशन तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या (14211/14212) आगरा -नई दिल्ली इंटरसिटी 18 से 21 अगस्त तक ग्वालियर तक संचालित रहेगी। गाड़ी संख्या (18237/18238) बिलासपुर-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (18477/18478) योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या (14211/14212) आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी 18 से 21 अगस्त तक मथुरा के भूतेश्वर स्टेशन पर भी एक मिनट रुकेगी।

रोडवेज ने की ये व्यवस्था
दूसरी ओर, परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की तैयारी कर ली है। आरएम अशोक कुमार ने बताया है कि इसके लिए आईएसबीटी और ईदगाह से लगातार मथुरा, वृंदावन के लिए बसें चलाई जाएंगीं। आईएसबीटी से हर आधा घंटे पर मथुरा के लिए बस का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए महानगर सेवा की बसें भी मथुरा तक संचालित होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments