शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होममथुरामथुरा के होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

मथुरा के होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दो लोगों की जलकर मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उसे  आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बतादें कि रामकृष्ण मिशन अस्पताल के समीप बसेरा ग्रुप का होटल वृंदावन गार्डन है. सूत्रों के मुताबिक ऊपरी मंजिल पर होटल के गोदाम में आग की लपटें दिखाई दीं. जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. और देखते ही देखते आग धू-धूकर जलने लगा. चीख-पुकार की आवाज सुनते ही होटल में ठहरे श्रद्धालुओं ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. जहां दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच आग में फंसे दो घायल कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. वहीं आग बुझने के बाद दो शव भी बरामद हुई. मृतकों की शिनाख्त उमेश और वीरी सिंह के रूप में हुई है. और बताया जा रहा है कि यह दोनों स्टोर में ही सो रहे थे. पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

-हिमांशी गुप्ता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments