गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होममथुरामथुरा की बेटी ने किया नाम रोशन वायु सेना में बनी फ्लाइंग...

मथुरा की बेटी ने किया नाम रोशन वायु सेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

मथुरा की बेटी ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। गांव ब्योहीं निवासी भारतीय सेना में ओनेरी नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए नागदेव की पुत्री आशा चौधरी का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है, जिससे परिवार के अलावा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आशा ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल मथुरा से हासिल की थी। आशा हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छी रही।  एक साल कोटा में तैयारी की थी और स्कूली शिक्षा के पश्चात पहले ही राउंड में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में दाखिला लिया और मन लगाकर पढ़ाई की। कॉलेज की शिक्षा पूरी होने के पश्चात आशा ने पढ़ाई के साथ0-साथ आईबीएम कंपनी में जावा फुल स्टैक डवलपर का कार्य किया। हमेशा से ही आशा चौधरी  टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश के लिए कुछ करना चाहती थी।

 

आशा ने AFCAT,INET जैसे एग्जाम भी पास किए लेकिन एक बार में सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाबजूद आशा ने हार नहीं मानी और आगे प्रयास जारी रखे। आशा ने 2021 में फिर से AFCAT के लिए अप्लाई किया और सफलता हासिल की। उसके बाद एसएसबी के लिए 3 जनवरी 2022 को एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड मैसूर गई वहां पांच दिन के विश्लेषण के बाद रिजल्ट सुनाया गया और सफ़लता मिली। सफलता मिलने के बाद आशा को 10 दिन के लिए इंडियन एयरोस्पेस ऑफ मेडिसिन बेंगलुरु में मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया गया और वहां से मेडिकल फिट होने के बाद 25 जून 2022 को उनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आ गया। आशा ने तैयारी घर में रहकर स्वयं की। अपनी गलतीयों से सीखती थी और उनका सुधार करती थी। आशा का परिवार सेना से जुड़ा रहा है। बड़े भाई दीपक चौधरी भी भारतीय सेना में हैं । आशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, गुरुजनों, परिवार के सभी सदस्यों एवं रिश्तेदारों को दिया है । फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन होने से इनकी नानी किरण देवी, शंकरलाल, श्याम सिंह, राकेश सिंह, महाराज सिंह सूबेदार, भगत सिंह, सब इंस्पेक्टर डी पी सिंह तेवटिया, मानसिंह, विजय सिंह, पवेंद्र सिंह, जीतेंद्र सिंह एवं समस्त कृष्ण धाम कॉलोनी वासियों ने हर्ष व्यक्त किया ।
रिपोर्ट: मनीष चौधरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments