अप्रैल अभी खत्म नहीं हुआ है और अगले महीने लॉन्च हो सकने वाले 5G फोन की लिस्ट पहले ही सामने आ चुकी है. आइए लिस्ट देखते हैं.
Pixel 7a को 10 मई को Google के I/O इवेंट में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा. लीक के अनुसार, यह फोन Pixel 6a स्मार्टफोन का एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है. अफवाह है कि Pixel 7a में थोड़ी बड़ी बैटरी, 90Hz डिस्प्ले, Google का नया फ्लैगशिप चिपसेट और बेहतर रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. हालांकि, इसकी कीमत पुराने वर्जन की तुलना में अधिक हो सकती है.
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ इस साल मई में लॉन्च हो सकता है, जिसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है. इस नए मिड-रेंज फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 7000 चिपसेट मिल सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि हमें Realme 11 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा. यह हैंडसेट में 80W या 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. 11 प्रो केरियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है.
Samsung Galaxy M54 : 91 mobiles के अनुसार, सैमसंग मई में Samsung Galaxy M54 को लॉन्च कर सकती है. इस फोन में 108MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने की उम्मीद है।
Pixel Fold : फोल्डेबल मार्केट पहले से कुछ अच्छे ऑप्शन से भरा हुआ है. अब गूगल भी इस कैटेगरी को एक्सप्लोर करने की तैयारी कर रहा है. सर्च जायंट अपने Google I/O इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है, जो 10 मई से शुरू होने वाला है. लीक्स की मानें तो पिक्सल फोल्ड में फोल्ड होने पर 5.8 इंच का डिस्प्ले और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है.
OnePlus Nord 3 के मई के अंत या जून की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह फोन 2022 में आने वाला था, लेकिन कंपनी ने मामूली अपग्रेड के साथ नॉर्ड 2T का अनावरण करने का फैसला किया. अब कंपनी फाइनली OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।