रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanभाजपा नेत्री ने आयुष क्याथ काढ़ा व मास्क वितरित किए

भाजपा नेत्री ने आयुष क्याथ काढ़ा व मास्क वितरित किए

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।

भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष क्याथ काढ़ा , सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए जा रहे हैं ।
इसी क्रम में मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री भाजपा ने भी गांव अगसौली में जाकर डॉक्टर सोमजी के साथ आयुष क्याथ काढ़ा व मास्क वितरित किए।

इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी ने कहा भाजपा एक राजनैतिक संगठन ही नहीं है बल्कि सेवा संगठन भी है।भाजपा के कार्यकर्ता तन, मन, धन से सेवा कार्यो के लिए समर्पित हैं।
डॉ सोम ने कहा कि कोरोना काल में जो भी कार्य भाजपा ने किए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी, डॉक्टर सोम,धर्मेंद्र ,राहुल सक्सैना ,सुरेश, वंश माहेश्वरी, प्रांशु माहेश्वरी शिवप्रताप सिसौदिया व गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

9 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments