गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanधूमधाम के साथ निकली भव्य राम बरात

धूमधाम के साथ निकली भव्य राम बरात

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो /अनूप शर्मा):

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव के तहत राम बरात धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राम बरात देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा कस्बा श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा । रंग-बिरंगी रोशनी राम बरात की शोभा और अधिक बढ़ा रही थी । राम बरात का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया । जगह-जगह भगवान राम ,लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न की आरती उतारकर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। एक दर्जन झांकियों का भव्य प्रदर्शन लोगों का खूब मन मोहा रहा था। बैंड बाजों की धुनों पर युवा बरात में नृत्य करते हुए नजर आ रहे थे।

बरात का श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

सोमवार को नगर के मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चमी स्थित ओम बाबा मंदिर से श्री राम बरात का शुभारंभ किया गया । बरात कस्बा के विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरी । राम बरात का श्रद्धालुआंे ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया ।

बरात में माँ काली की झाँकी अपने करतब दिखाते हुए आगे चल रही थी । राम जी की बारात की झांकियों में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत  , शत्रुघ्न घोड़ियों पर सुसज्जित होकर अनोखी छटा बिखेर रहे थे। इनके पीछे विश्वामित्र और राजा दशरथ की झांकी, शंकर पार्वती,

गणेश जी की भव्य झांकी, लंगुरिया टोली ,महाकाल अखाड़े की भव्य झांकी, करतब दिखाती हुई काली, राधा कृष्ण का  नृत्य ,  विशेष आकर्षण का केंद्र बने  रहे। मुख्य मार्गों के दोनों तरफ विशेष लाइट व्यवस्था की गई थी ।जिससे पूरा कस्बा राम मय हो गया । बरात में युवा बैंड एवं डी जो पर बज रहे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।

बरात का समापन देर रात्रि को मंडी गांधीगंज स्थित राम लीला ग्राउंड पर पहुँचकर हुआ । सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल डीके सिसौदिया ,कस्बा इंचार्ज प्रदीप सिंह ने भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ संभाल रखी थी । इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष ग्रीश मोहन गुप्ता , श्याम मूर्ति वाष्र्णेय , के के राघव , रितिक गुप्ता , बनवारी लाल गुप्ता , विशाल वाष्र्णेय , आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments