फ़िल्म आर्टीकल 15 को लेकर ब्राह्मण समाज मे आक्रोश व्याप्त
ज्ञापन के माध्यम से फ़िल्म रिलीज न होने की मांग
सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) : फ़िल्म आर्टीकल 15 का ब्राह्मण समाज ने पुरजोर विरोध किया । समाज के लोगो मे फ़िल्म को लेकर आक्रोश व्याप्त है । आज राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट पहुँचकर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा । समाज के लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फ़िल्म रिलीज हुई तो समाज सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
कस्बा में आज ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना के तत्वावधान में एसडीएम कोर्ट पहुँचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम रामजी मिश्र को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा है । समाज के लोगो ने ज्ञापन में कहा है कि फ़िल्म अल्टीकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिंहा है और फ़िल्म एक्टर आयुष्मान खुराना ने भूमिका निभाई है । उक्त फ़िल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करके ब्राह्मण समाज की भावनाओ को ठेस पहुँचाना दर्शाया गया है । जिससे समाज की भावनाए आहत हो रही है । उक्त फ़िल्म पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए । वही समाज के लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शासन द्वारा फ़िल्म रिलीज होने से न रोका गया तो मजबूर वश होकर समाज सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालो में पंडित चेतन शर्मा , मनोज पंडित सभासद पति , मयंक उपाध्याय, धर्मेन्द्र शर्मा एड. निखिलवर्ती पाठक , राज पंडित , आकाश दीक्षित, विकास दीक्षित, सजल पंडित, राजू शर्मा , रितिकवर्ती पाठक , माधव शर्मा ,आदि लोग मौजूद थे ।
ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES