कासगंज ( डा विनय शौनक) वर्षों बाद मानवता के इतिहास में शायद पहली बार किसी ने बूढ़ी गंगा के पुनरुद्धार की सुध ली है बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ग्राम पंचायत मानपुर नगरिया में बूढ़ी गंगा के मुहाने पर जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश में शिक्षा मंत्री बेसिक संदीप कुमार सिंह थे इन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ पूजा पाठ में भाग लिया और कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की, इस अवसर पर संदीप सिंह ने कहा कि गंगा हमारी विरासत है और इससे जुड़ी हुई सहायक सभी नदियों मैं अविरल धारा के साथ प्रदूषण मुक्त जल का होना यह हमारा सबका कर्तव्य होना चाहिए,।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षों से बूढ़ी गंगा में सफाई जल प्रवाह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे अब सार्थक बनाया जाएगा साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा, कि बूढ़ी गंगा के किनारे के गांव और खेतों को पानी मिलता रहे और भूजल संरक्षण हो सके,
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि जीवनधारा है और उससे जुड़ी सभी सहायक नदियां गंगा को पुष्टि प्रदान करती हैं उनमें स्वच्छ जल और अविरल धारा आज की बहुत बड़ी जरूरत है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भा जा पा पूर्णेंदु सिंह सोलंकी सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे।