रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanबीएसए ने किया उत्कृष्ठ कार्य करने बाले शिक्षकों को सम्मानित

बीएसए ने किया उत्कृष्ठ कार्य करने बाले शिक्षकों को सम्मानित

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन)। शिक्षक दिवस पर जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने बाले शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यालय सभागार कक्ष में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिये शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का निर्धारित मानकों के अनुसार चयन किया गया जिनमें

श्रीमती कल्पना गौड प्रा0वि0 बरसे सासनी , रुद्रप्रकाश हनुमान चौकी सासनी, श्रीमती पार्वती शि०मि० लाल डिग्गी नाक्षे0 हाथरस श्रीमती आरती कलवारी न0क्षे0 हाथरस अमित कुमार बामौली, मुरसान, श्रीमती कल्पना राना. नगला सिंधी न. २ मुरसान, जितेन्द्र भारती. स०अ० बसई हसायन, श्रीमती प्रियंका शर्मा, इनायतपुर हसायन, श्रीमती चन्द्रकान्त पुनेर वकील साहब परसारा हाथरस, श्रीमती सीमा शर्मा विसावर प्रथम सादावाद, कु0 रिंकी कुमारी बहादुरपुर सहपऊ, अमरीश अग्रवाल, मीरपुर सादाबाद, भूपेन्द्र सिंह यादव, रूदायल सहपऊ रवेन्द्र कुमार गुप्ता, नौरणा सिकन्दराराऊ, दिव्या सिंह अरनौठ, सिकन्दराराऊ श्री दीपक गुप्ता गौसगंज सि०राऊ एवं नीलम रेखा सुमन चंदेया मुरसान को प्रमाणपत्र व शाल उडाकर बीएसए ने सम्मानित किया समारोह का संचालन अरविन्द चर्तुेवेदी ने किया। इस समारोह में ए वी एस ए भुवन प्रकाश, सुलतान अहमद, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक चौधरी एसआर जी राजपाल सिंह राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments