रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanबीआरसी पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित

बीआरसी पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित

बीआरसी पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राएं।

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।

बीआरसी पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं वही कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराने वाले शिक्षकों एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीआरसी पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरोज देवी चेयरमैन एवं खंड शिक्षा अधिकारी वीएन दैपुरिया ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के रूप में विजय वीर सिंह, एडीओ पंचायत, बी डी ओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रेरणा ऐप से चयनित दस-दस छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा ब्लॉक के आठ शिक्षक- शिक्षिकाओं को कायाकल्प के अंतर्गत सभी 14 पैरामीटर पूर्ण करने पर तथा 12 शिक्षक- शिक्षिकाओं को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ए आर पी एवं नोडल शिक्षक संकुल द्वारा लिंग संवेदीकरण दीक्षा एवं रीड एलोंग ऐप मानव संपदा एवं समर्थ कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

समारोह में प्रमुख रूप से कृष्णकांत कौशिक, किशन, महेश, प्रवीण द्विवेदी,पूर्णिमा शर्मा, कल्याण सिंह ,अशोक कुमार ,मुकेश ,चंद्रप्रकाश, कपिल, अभिषेक, आमिर ,अमन सक्सैना शिखा कौशिक ,मोहसीन ,आलोक कुमार ,नीलम शर्मा , शिप्रा सिंह, यासमीन अख्तर, मुनेश शर्मा, धर्मेंद्र त्यागी, तिलक सिंह, प्रमोद कुमार, शैलेंद्र चौहान, कुलदीप पचौरी आदि उपस्थित थे।समारोह का संचालन प्रवीण सोमानी व रवि दीक्षित ने किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments