शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजबिल्कुल न घबराये , अपने स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल टीम को...

बिल्कुल न घबराये , अपने स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल टीम को सही जानकारी दें – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हाथरस 8 मई 2020।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने बताया है कि आज मुरसान के क्षेत्र करील, करीलगढी गिलोदपुर, गुथलीपुर में 12 टीमों द्वारा 625 घरों का सर्विलेंस कराया गया । उन्होंने कहा की करील में निकले कोरोना पॉजिटिव केस के कारण यह सर्विलेंस कराया जा रहा है। जांच के दौरान 2 लोग सर्दी तथा खाँसी से पीड़ित पाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजेन्द्र सिंह व डब्ल्यू एच ओ एस एम ओ, डॉ प्रीति रावत ने भी क्षेत्र का दौरा किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर लोगों से कहा की बिल्कुल न घबराये , अपने स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल टीम को सही जानकारी दे । ये आपके , आपके परिवार व समुदाय के हित में है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments