बिक्री के लिए लाई जा रही लाखों की देशी शराब बरामद

कासगंज (डॉ विनय शौनक):

जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि जनपद में यह शराब बिक्री के लिए लाई जा रही थी ,

जोfक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पटियाली पुलिस ने नवोदय विद्यालय के पास खड़े ट्रक संख्या ८१बीटी ६२५० से १८४ पेटी देशी शराब की बरामद की जिनकी कीमत ६लाख रु बताई जाती है, तस्करी अन्य प्रान्त में निर्मित बताई जाती है।