सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के बैनर तले बाल्मीकि समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के ग्राम भावखेड़ी में दो बाल्मीकि बच्चों के हत्यारों को फांसी देने की माँग को लेकर नगर के बाल्मीकि समाज के लोग स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में एकत्रित हुये वहाँ से वे एक जुलूस के रूप् में नारेवाजी करते हुये उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे जहाँ उपजिलाधिकारी विजयकुमार शर्मा को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के भाव खेड़ी ग्राम में रहे गरीब बाल्मिकि परिवार के दो मासूम बच्चे अविनाश एवं रोशनी को शौच करते समय गांव के ही उच्च जाति के हत्यारों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जिससे भारतवर्ष के समस्त बाल्मीकि समाज में रोष है। ज्ञापन में हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से फांसी दिलाने व पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये आर्थिक सहायता के रूप् में दिलाने की माँग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में रितुराज चंचल, निरंजन प्रकाश , संदीप कुमार, दिनेश, आदि दर्जनों लोग थे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल डी.के सिसौदिया पी.ए.सी. वल के साथ मौजूद रहे।

http://edmeds.pro/# ed meds online without doctor prescription
https://pharmst.pro/# trust pharmacy
I blog often and I seriously appreciate your information. This article has really peaked my interest. I’m going to take a note of your site and keep checking for new information about once a week. I subscribed to your Feed too.
[url=https://mycar69.com/1xbet-agence-paris-en-ligne-sur-internet-les-particularites-avantageuses-a-tenir-en-compte/]mycar69.com[/url]