बालिका के साथ छेड़छाड़: पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि क्षेत्र के एक गांव में एक 5 वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी । तभी गांव निवासी एक वृद्ध ने बालिका को बुरी नीयत से दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा । बालिका की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों को आता देख आरोपित घटनास्थल से भाग गया था। पीड़िता के पिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नेकसे उर्फ बाबुद्दीन खां पुत्र शेरखान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।