शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023
होमब्रजबागला संयुक्त चिकित्सालय में टोकन सिस्टम लागू करने का आदेश

बागला संयुक्त चिकित्सालय में टोकन सिस्टम लागू करने का आदेश

 हाथरस| जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने हाथरस पहुंची| और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली|इसके बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए|

इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्ची काउंटर, एनपीपीसीडी कक्ष, वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, एनआरसी कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, लेबर रूम, जच्चा बच्चा वार्ड, जनरल महिला/पुरुष वार्ड, आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया|

जिलाधिकारी ने पर्ची काउंटर तथा दवा वितरण कक्ष के बाहर लम्बी लाईन देखकर सीएमएस से दवा वितरण हेतु टोकन व्यवस्था तथा मरीजों के बैठने हेतु उचित प्रबंध करने का निर्देश दी। जिससे मरीजों को लाईन में ना लगना पड़े, और नम्बर आने पर वह अपनी दवा प्राप्त कर सके|

इसके बाद अर्चना वर्मा ने औषद्यि संग्रह कक्ष का निरीक्षण कर स्टॉक पंजिका से दवाओं का मिलान किया। स्टोर कक्ष में उपलब्ध दवाईयों के निकासी हेतु कम्प्यूटर प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान आहार विशेषज्ञ पारूल जौहरी ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में 5-5 बैड के दो कक्ष संचालित है, तथा एक कक्ष प्ले रूम का है| वर्तमान में कुल 10 बच्चे भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों के माता-पिता से वार्ता कर 14 दिन तक वहीं रह कर बच्चों का उपचार कराने की बात कही|

वहीं जिलाधिकारी डेंगू वार्ड का समीक्षा कर मरीजों से बातचीत की| इसके पश्चात् महिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दी| कि जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में कराई जाती है। उनका आवश्यक प्रपत्र समय से जमा कर डिस्चार्ज के समय ही लाभार्थी के खाते में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत धनराशि हस्तांतरण करें|

और सीएमएस को जिला अस्पताल में पार्किंग स्थल निर्धारित करते हुए पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने तथा पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा मंजीत सिंह, सीएमएस आदि उपस्थित रहे।

– HIMANSHEE GUPTA

RELATED ARTICLES

17 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

BillyKic on Blog Post Title
BillyKic on Blog Post Title
RonnieBes on Blog Post Title
gay orgy porn on Blog Post Title
FrankDiz on Blog Post Title
FrankDiz on Blog Post Title
RonnieBes on Blog Post Title
RonnieBes on Blog Post Title