गुरूवार, सितम्बर 12, 2024
होमजनता बोलती हैबकाया पर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर हमला

बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर हमला

फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर (वेबवार्ता)।

विद्युत विभाग की टीम और गृह स्वामिनी के बीच हुआ विवाद
– दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाये आरोप प्रत्यारोप

थाना रामगढ़ क्षेत्र के ताड़ो वाली बगिया स्थित पटेल वाली गली में बकाया विल पर कनेक्शन विच्छेदित करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम द्वारा कनेक्शन काटने को लेकर गृह स्वामिनी और विद्युत टीम के मध्य हुये विवाद ने तूल पकड़ लिया। महिला ने विद्युत टीम पर अभद्रता का आरोप लगाया है जवकि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताते हुये मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुये तहरीर सम्बंधित थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रदेश सरकार के उर्जा निगम द्वारा दस हजार से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को विद्युत विभाग की डिस कनेक्शन की एक टीम क्षेत्रिय अवर अभियन्ता के नेतृत्व में थाना रामगढ़ क्षेत्र के ताड़ों वाली बगिया स्थित पटेल वाली गली में पहुंची। टीम को देख क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। टीम ने मौके पर सभी के विल चैक किये तथा बकाया विल होने पर विद्युत कनेक्षनों को विच्छेदित करने का काम शुरू कर दिया। टीम ने जव षायरावानों का बिल चैक किया तो उस पर लगभग 19 हजार रूपये का विल बकाया था। जिस टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया। सूचना मिलते ही शायरावानों अपने मकान पर पहुंच गयी और मकान में मौजूद महिलाओं व बच्चों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच हाथापाई भी हो गयी। महिला का आरोप है कि विद्युत कर्मियों ने उसकी पिटाई की है जवकि विद्युत अधिकारियों का कहना है महिला ने उनके साथ मारपीट करते हुये अभद्रता की है। सूचना पर थाना रामगढ़ पुलिस भी पहुंच गयी। जिसने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप करते हुये तहरीर दी है। विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा दी गई तहरीर में सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का भी आरोप है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शायरावानों के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि आसफाबाद फीड़र क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइन लेस हो रही है। जिससे शासन को राजस्व की हानि पहुंच रही है यह अभियान और तेजी से निरन्तर चलाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments