सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
फ्लैग मार्च में पुलिस व पीएसी बल ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बाजारों में पैदल गश्त कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उन्हें शांति, सौहार्द एवं सतर्कता बनाए रखने का संदेश दिया
👉 जनता से अपील: अफवाहों पर ध्यान न दें, कोई भी सूचना सत्यापित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
क्षेत्राधिकारी ने कहा, “त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अराजकता या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
“पुलिस की यह मुहिम त्यौहार से पहले आमजन में सुरक्षा का विश्वास और सौहार्द का माहौल बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।