बंदरो के झुंड ने छात्र पर किया हमला , घायल

क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बंदर आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं हाथरस रोड स्थित नहर पुल के समीप विद्यालय से घर लौट रहे साईकिल सवार एक छात्र पर बंदरो के झुंड ने हमला बोल दिया । जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल छात्र को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया ।

जानकारी के अनुसार गांव कमाल पुर निवासी 15 वर्षीय छात्र तुसार नगर में स्थित एक विद्यायल से पढ़ कर साईकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था । जैसे ही छात्र नहर पुल पर पहुँचा तभी बंदरो के एक झुंड ने अपना शिकार बना लिया । बंदरो के झुंड द्वारा किए गए हमले से छात्र लहुलहान होकर सड़क पर गिर पड़ा । राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए सीएचसी पहुँचाया । बंदरो के बढ़ते आतंक से लोग खासे परेशान है ।