कासगंज ।
प्रान्तीय संघचालक राजपाल सिंह के निधन पर पूरे संघ परिवार में शोक व्याप्त हो गया ,उनका दिल्ली में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया तथा शव को उनके आवास शांति नगर एटा में अन्तिम दर्शनों के बाद कछला गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार केलिए ले जाने से पूर्व श्री गणेश इन्टर कॉलेज में दर्शनार्थ रखा गया।
जहां केन्द्रीय मंत्री बी एल वर्मा सहित जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी ए के श्रीवास्तव ,एस डी एम पंकज कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह , महामंत्री राजवीर भल्ला, नीरज शर्मा, गौरी शंकर शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी के के सक्सैना , चेयरमैन प्रतिनिधि राजवीर साहू सहित संघ परिवार ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
बना छोटे व्यापारियों की डिलीवरी लाइफलाइन
सिकंदराराऊ/हाथरस (उत्तर प्रदेश)।
जहाँ ज़्यादातर युवा 20 की उम्र तक करियर की तलाश में होते हैं, वहीं सिकंदराराऊ के बाशु...
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...