शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanप्रभारी सव रजिस्ट्रार जयप्रकाश का स्थानान्तरण होने पर दी विदाई

प्रभारी सव रजिस्ट्रार जयप्रकाश का स्थानान्तरण होने पर दी विदाई

सिकंदराराऊ  (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

भाईचारा सेवा समिति के तत्वाधान में एक विदाई सम्मान समारोह बार एसोसिएशन कक्ष तहसील परिसर सिकंदराराऊ पर वीरपाल सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता/कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल के संचालन में संपन्न हुआ। समारोह में प्रभारी सव रजिस्ट्रार सि.राऊ जयप्रकाश जी का स्थानान्तरण तहसील सासनी में हो जाने पर भाईचारा सेवा समिति के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, कातिव एवं समाजसेवियों के द्वारा स्मृति चिहन,शाल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया । सम्मानित करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि जनपद हाथरस की तहसील सि.राऊ में प्रभारी सब रजिस्ट्रार के पद पर लगभग पांच बर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है, सभी से सामंजस्य स्थापित करके कार्य किया।

आगे सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश गौतम एडवोकेट, रामकुमार यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सि.राऊ व राजेश बघेल एडवोकेट ने प्रभारी सब रजिस्ट्रार के कार्यकाल की सराहना की।

 समारोह के संयोजक आनंद वर्मा मण्डल   उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने सभी     का आभार व्यक्त किया। 

स्वागत समारोह में नवाब कुरैशी विलरामी, राजकुमार एडवोकेट, रामब्रेश यादव,केदार सिंह यादव, गेंदालाल बघेल, धनीराम वर्मा,देवा बघेल,सदर खां शेरवानी, सुरेश जाटव, अवधेश यादव , ललित कुमार सभासद, एवरन सिंह सभासद, निखिल स्वामी पवन, राकेश कुमार बघेल एडवोकेट, विजय पेंटर,अमर सिंह बघेल प्रधान,देवीराम बघेल,सीपी सिंह बघेल, उपेन्द्र यादव, अवधेश यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, राजकुमार सुशील, हरिप्रसाद बघेल, राममोहन यादव एडवोकेट, जितेंद्र जाटव, धर्मेन्द्र जाटव, अनिल भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments