सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमब्रजप्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 ने नियुक्ति पत्र वितरित...

प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 ने नियुक्ति पत्र वितरित किये

हाथरस 05 दिसम्बर 2020 ।

प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों के नव नियुक्त सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं को पी0सी0 बांग्ला इण्टर काॅलेज में नियुक्ति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।


प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी, माननीय विधायक सदर हरिशंकर माहौर, माननीय विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा मंच पर उपस्थित सभी लोगो का बुके देकर स्वागत किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री ने परषदीय विद्यालयों के नव नियुक्ति सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आप प्राथमिक विद्यालयो में नियुक्ति होकर बच्चों के भविष्य को सुधारेगें तथा कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अध्यापान का कार्य करेगे। उन्होने कहा कि प्राईमरी बच्चो की की प्रथम पाठशाला होती है उन्होने कहा कि बच्चो की आधार शिला जितनी मजबूत होगी, बच्चा उतना ही होश्यिार एवं प्रतिभावान होगा। इस लिये हमे उनकी शिक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नही करना है। परिषदीय मुख्यालय से प्राप्त सम्मिलित सूची में 491 अभ्यर्थी है जिनमें से मा0 प्रभारी मंत्री ने कुल 367 नियुक्ति पत्र वितरि किये। काउन्सिलिंग के दौरान 462 अभ्यार्थी उपस्थित तथा 29 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें से 95 अभ्यर्थी विचाराधीन है।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रीती चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

57 टिप्पणी

  1. My brother recommended I would possibly like this website. He was entirely right. This publish actually made my day. You can not consider simply how a lot time I had spent for this info! Thanks!

    [url=https://desireinstantchai.com/rulet-nece-pinup-oynanir-qaydalar-taktikalar-ve-tovsiyeler/]desireinstantchai.com[/url]

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

TracySAK on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title