शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमकासगंजप्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति के छात्रों के उत्थान के लिए दृढ़...

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति के छात्रों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है – हरीशंकर माहौर

कासगंज ( ब्रजांचल ब्यूरो/ डा. विनय शौनक) ।

जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता तथा हाथरस के भाजपा विधायक हरी शंकर माहौर के मुख्य आतिथ्य में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक हाथरस ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी अनुसूचित जाति के छात्रों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है, जिसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा ५९ हजार करोड़ की छात्र वृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अनुसूचित जाति के छात्र हाईस्कूल से आगे की पढ़ाई जारी रख सकैगे, और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकैगे उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की इस योजना को जन जन तक पहुचाये।
जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने पत्रकारों को बताया कि इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के अलावा जिला मंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला भाजपा महा मत्री नीरज शर्मा,रामनिवास राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी के के सक्सेना आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments