Home राजनीति पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय बसपा से निलंबित :

पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय बसपा से निलंबित :

लोकसभा चुनावों में पार्टी विरोधी काम करने का लगाया आरोप

नयी पारी किस पार्टी से ! समर्थकों में जिज्ञासा

हाथरस ( ब्रजांचल ब्यूरो ) :
पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्राह्मण समाज के कद्दाबार नेता रामवीर उपाध्याय को बहुजन समाज पार्टी द्वारा पार्टी से निलंवित करने का फैसला आखिर चुनाव बाद ले ही लिया गया । पार्टी से निकाले जाने के कयास पूर्व मंत्री के समर्थकों द्वारा चुनावों से पूर्व ही लगाये जारहे थे ।

बसपा से निलंबित किये जाने से उनके समर्थकों में जहाँ उत्साह दिख रहा है तथा वे चाहते हैं कि वे राप्ट्रहित में भाजपा में षामिल हों । वे क्या निर्णय लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा परन्तु यह सुनिष्चित है कि राजनीति के चांणक्य कहे जाने वाले रामवीर उपाध्याय का ब्राह्मण समाज पर काफी प्रभाव है और वे जिस पार्टी में जायेंगे वे उनके साथ रहेंगे।