शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमएटापुलिस ने लूट करने वाली गैंग का खुलासा किया, कई लोगों को...

पुलिस ने लूट करने वाली गैंग का खुलासा किया, कई लोगों को बनाया था शिकार

थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय काइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास से आठ दिन पूर्व नगर क्षेत्र में कलैक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया। एक शातिर लुटेरा लूटी गई नकदी 20,000 रुपये व बैग सहित गिरफ्तार।

घटना 21 जुलाई की है जब श्री श्याम भारद्वाज एटा ट्रेडिंग कैलाशगंज द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गई कि 21 जुलाई को वह अपने साथी शिवम शर्मा के साथ गंजडुडवारा से पेमेंट लेकर एटा आ रहे थे। गंजडुंडवारा रोड धानमील के पास पीछे से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल में डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया, और मारपीट कर पैसों का थैला जिसमें 1,15,000 रुपये व एक बैंक चैक तथा मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर 522 / 22 धारा 394 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी तथा अनावरण

28 जुलाई को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब रात्रि 1 बजे मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड एटा के पास से एक शातिर लुटेरे को लूटे गए बैग व 20,000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिंदु :

  1. अभियुक्त पेशेवर सक्रिय अपराधी है जो एक गिरोह बनाकर लूट, चोरी व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

  2. अभियुक्त घटनाओं से पूर्व रुपयों का कलेक्शन करने वाले एजेंटों व रुपयों को इधर से उधर ले जाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी रैकी करते हैं, उसके बाद सुनसान रास्तों में लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। 3. अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट का नंबर बदलकर या उसे बिगाड़कर घटनाएं कारित की जाती है, जिससे की मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके।

  3. अभियुक्त लूट छिनैती आदि घटनाओं में लोगों के साथ मारपीट व तमंचा दिखाकर उनका सामान लूट लेते हैं।

  4. अभियुक्त गण सुनसान जगह देखकर लोगों पर हमला कर घटनाओं को अंजाम देते थे।

  5. नगर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूटे 115000 रुपयों को तीनों अभियुक्तगण द्वारा आपस में बाँट लिया गया था. जिसमें अभियुक्त बृजेश के हिस्से में 34500 रुपए आए थे, जिनमें से 14500 रुपये अभियुक्त बृजेश द्वारा नोयडा में महँगे जूते और कपड़ों में खर्च कर दिए गये।

रिपोर्ट- पवन चतुर्वेदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments