पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन को किया गिरफ्तार

हसायन (ब्रजांचल ब्यूरो) ।
कस्बा हसायन में बिना मास्क लगाये, बार बार चेतावनी देने के बाद भी घरों के बाहर घूमने पर एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने नईम खां पुत्र साबू खां मौहल्ला दमदमा सिकंदराराऊ, सकील पुत्र नन्हे खां पुरदिलनगर , बंटी पुत्र भूरे खां पुरदिल नगर को गिरफ्तार किया है।