सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमहाथरसपुलिस अधीक्षक ने किया मुरसान थाने का औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने किया मुरसान थाने का औचक निरीक्षण

– थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क को किया चैक
– पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

हाथरस ।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल औचक निरीक्षण पर थाना मुरसान पहुंचे । निरीक्षण के समय थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक पायी गयी ।

थाने पर बनी महिला हेल्प डेस्क पर डियूटी पर मौजूद महिलाकर्मी को शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के लिए अलग से रजिस्टर बनाने हेतु निर्देशित किया । थाने पर कोविड हेल्प डैस्क बनी हुई है जहां पर्याप्त संख्या में मास्क,सेनेटाइजर आदि सभी सामान रखने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई, अभिलेखों में प्रविष्टियां समय से किया जाना पाया गया । उनके द्वारा गुण्डा, गैगंस्टर और टॉप-10 अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी और बताया कि इनकी सतत निगरानी कर गतिविधियों की जानकारी होती रहे तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये । थाना कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर्स की फ्लाई शीट बनी हुई है, जिन पर निगरानी का अवलोकन करने पर पाया कि माह में निगरानी की स्थिति संतोषजनक नही है । प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि सभी की निगरानी एक सप्ताह के भीतर करायें । थाने में कर्मचारियों के लिये बने बैरक में भ्रमण कर देखा गया तो बिजली पानी उपलब्ध है, साफ-सफाई ठीक पायी गयी । शौचालय बने हुए हैं, जिनमें साफ-सफाई ठीक है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिसकर्मियो को मास्क व सैनिटाईज़र का प्रयोग करते हुये ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बंधी अपराधों को अत्यंत संवेदनशीलता से लेने हेतु हिदायत दी।

RELATED ARTICLES

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

TracySAK on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
ErnestTab on Blog Post Title
Rodneywed on Blog Post Title