शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanपुरदिलनगर में बाजार खुलने को लेकर उपजिलाधिकारी एवं सी ओ ने व्यापारियों...

पुरदिलनगर में बाजार खुलने को लेकर उपजिलाधिकारी एवं सी ओ ने व्यापारियों संग बैठक की

पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो)।
कस्बे में लाॅकडाउन के चलते बाजार खुलने का असमंजस बना हुआ था इसी असमंजस को दूर करने के लिये उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं सीओ डा० राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से कस्बे के व्यापारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए चौकी में मीटिंग की।
अधिकारियों ने साफ निर्देश भी दिये कि केवल जरुरत की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी
उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि कोई भी गैर जरूरत की दुकान खोली तो उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन एवं अन्य धाराओं में अभियोग भी दर्ज किया जायेगा
सभी लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें सभी इस वैश्विक महामारी से बचें और घरों में ही रहें ।
खरीदारी करते समय और सार्व जनिक स्थल पर मास्क का प्रयोग करें । बिना मास्क के मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
इस मौके पर चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा के साथ , ओम प्रकाश गुप्ता ,संजीव जाखेटिया , सुरेश आर्या, वरूण राठी ,संजीव शर्मा, शशी शर्मा, सचिन दीक्षित एवं कस्बे के अन्य व्यापारी भी मौजूद थे

RELATED ARTICLES

9 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments