गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanपुरदिलनगर चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा व पुलिसकर्मियों का कोरोना योद्धाओं के रूप...

पुरदिलनगर चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा व पुलिसकर्मियों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

किसान नेता निशान्त चौहान ने कोई भूखा ना सोये की मुहिम को जारी रखते हुए पुरदिलनगर में गरीब निराश्रितों मजदूरों को 15-15 किलो सूखा राशन बितरण कर पुरदिलनगर चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा ओर समस्त चौकी पुलिसकर्मियों का कोरोना योद्धाओं के रूप मे माला पहनाकर भव्य स्वागत कर मास्क व सेनेटाइजर भी भेंट किये।किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि हमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ते हुए कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों सफाईकर्मियों,स्वास्थकर्मियो, मीडियाकर्मियो का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।अपने परिवार से दूर रहकर दिन रात कार्य करने वाले ऐसे सरकारी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है।समाजसेवी नीरज पुंढीर ने कहा कि कहीं किसी भी जरूरतमंद को खाने व राशन की आवश्यकता हो तो बो हमारी टीम से संपर्क करें उन्हें हमारी टीम भोजन व राशन उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास करेगी। स्वागत करने वालो में निशान्त पंडित,जितेंद्र पचौरी,मिथुन चौहान, सोनू चौहान, रामू पुंढीर, आनंद पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments