मंगलवार, दिसम्बर 5, 2023
होमब्रजSikandraRao/Hasayanपुरदिलनगर के मन्दिर से लूटी गयी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों के साथ...

पुरदिलनगर के मन्दिर से लूटी गयी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

सिकन्दराराऊ पुलिस व एस0 ओ0 जी0 टीम को मिली सफलता
बरामद मूर्तियाँ

हाथरस 19 मई 2021 ।
एस ओ0जी0 टीम व सिकन्दराराऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से हाथरस जनपद के कस्बा पुरदिलनगर के श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लूटी गयी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों के साथ चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक बिनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

बता दें कि  27-28     नवम्बर 2019 की रात्रि लगभग 02 बजे थाना सिकन्द्राराऊ के कस्बा पुरदिलनगर में स्थित श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाशों द्वारा मन्दिर के पुजारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना कारित की गयी थी, जिसमे बदमाश मन्दिर में स्थापित चार बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्तियों को लूट कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में कमल महेश्वरी पुत्र श्री राजीव महेश्वरी निवासी मुख्य बाजार पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 576,19 धारा 395 भादवि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना के सफलतापूर्वक अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था । टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त दिनांक 18 मई 2021 को एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ वर्ष पूर्व प्राचीन मन्दिर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।


पुलिस अधीक्षक हाथरस बिनीत जायसवाल ने बताया कि प्रमोद जाटव पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मूर्ति वाली गली काली मन्दिर के पास लाला का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।, आशिक उर्फ गुल्ला पुत्र बिलालुद्दीन निवासी बिसाना ओझा वाली रोड गम्भीर पट्टी थाना चंदपा जनपद हाथरस । दीपू पुत्र खजान सिंह निवासी बिसाना मेन रोड थाना चंदपा जनपद हाथरस । जावेद पुत्र इतवारी खां निवासी बिसाना थाना चंदपा जनपद हाथरस के कब्जे से प्राचीन मन्दिर से लूटी गई तीन बहुमूल्य मूर्तियां बरामद कर ली गई है तथा दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस भी बरामद हुए है। शेष वांछित अभियुक्तो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
उन्होने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रवेश राणा ,प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ, निरीक्षक श्री जगदीश चंद्र , पुलिस लाइन जनपद हाथरस, उ0नि0 श्री घनेन्द्र शर्मा थाना सिकन्द्राराऊ, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना सिकन्द्राराऊ, है0का0 शीलेश कुमार एसओजी टीम, है0का0 जवाहर सिंह एसओजी टीम, है0का0 प्रेमनाथ थाना सिकन्द्राराऊ, का0 सचिन कुमार एसओजी टीम, का0 चेतन राजौरा एसओजी टीम, का0 सोनवीर सिंह एसओजी टीम, का0 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम, का0 अरविन्द कुमार थाना सिकन्द्राराऊ, का0 अभिषेक उज्जवल थाना सिकन्द्राराऊ, का0 आकाश उज्जवल थाना सिकन्द्राराऊ, का0 चालक ज्वाला सिंह थाना सिकन्द्राराऊ थे।

RELATED ARTICLES

49 टिप्पणी

  1. pin up casino 250 pulsuz dovre ile oyunlara baslamaq ucun ideal bir secimdir. Yeni uyeler 250 dovreye qazanmaq ucun investisiya etmeden eylenceli oyunlara daxil olmaq imkanina malik olurlar.

    [url=https://www.bhavyabharath.com/uncategorized/pin-up-casino-azerbaycanda-oyunculara-bonuslar-paylayir/]bhavyabharath.com[/url]

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title
SidneyIsosy on