टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लासरूम, आर्ट रूम, डिजिटल बोर्ड, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, इंटरनेट की मिलेगी सुविधा
हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।
पीएम श्री योजना के अगले वर्ष के लिये हाथरस के 6 विद्यालयों का चयन किया गया है कम्पोजिट स्कूल लोधई, कम्पोजिट स्कूल नगला सिंह, कम्पोजिट स्कूल चन्द्रगढ़ी, कम्पोजिट स्कूल वरईसहनपुर, कम्पोजिट स्कूल अहवरनपुर, कम्पोजिट स्कूल बरौस का चयन किया गया है पीएमश्री योजना स्कूल भारत सरकार की शुरू की गई एक योजना है. इसका उद्देश्य हर छात्र के लिए अच्छा माहौल बनाना और उनकी पढ़ाई के लिए सुविधाएं मुहैया कराना है. साथ ही जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना भी है. इस स्कीम के तहत स्कूलों को अपग्रेड करके मॉडर्न बनाया जाता है इन स्कलों को नई शिक्षा नीति से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत स्कूल टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लासरूम, आर्ट रूम, डिजिटल बोर्ड, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, इंटरनेट की सुविधा जैसी अन्य आधुनिक शिक्षा नीति से लैस होगी। इसके तहत स्कूलों को हरित विद्यालय के रूप में भी डवलप किया जाएगा. स्कूलों में पढ़ाई बेहतर ढंग से हो पाएगी.इस योजना के तहत स्कूलों में अत्याधुनिक लैब भी स्थापित किए जाएंगे. जिससे विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ- साथ प्रैक्टिकल भी सीख पाएंगे.
पीएम श्री स्कूलों में स्पोर्ट्स पर भी फोकस किया जाएगा ताकि बच्चों का फिजिकल डेवेलपमेंट भी हो सके.नई शिक्षा नीति लागू होने से सामान्य लोगों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.