पहलवानों का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंचीं केजरीवाल

WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महिला पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं. आज इस प्रदर्शन का 7वां दिन है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी सुबह जंतर-मंतर पहुंचीं और कहा की- अब तक FIR की कॉपी नहीं मिली है. सवाल ये है की सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही?

प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बात की. वे करीब एक घंटे धरना स्थल पर रहीं. 50 मिनट तक बातचीत करती रहीं. विनेश और साक्षी बातचीत करते हुए भावुक भी हो गईं. प्रियंका ने विनेश के सिर पर हाथ रखकर दिलासा दिलाया. उधर, यूपी में ब्रजभूषण ने कहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं. अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा.

CM केजरीवाल पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुचे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात के दौरान कहा, ”हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया, ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देकर फांसी पर लटका देना चाहिए. जो भी भारत देश से प्यार करता है, वो पहलवानों के साथ खड़ा है. पूरा देश पहलवानों के साथ है. दरअसल कई दिनों से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को बैठक के लिए बुलाया है.

 

इससे पहले शुक्रवार देर रात बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो FIR दर्ज की गई हैं. पहली- दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, दूसरी FIR अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई है.

पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा

पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जो FIR दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं. गर्व महसूस करते हैं. आज ये सड़क पर बैठे हैं. इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है. ब्रजभूषण पर इतने गंभीर आरोप हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार उसे पद से हटाए. उससे इस्तीफा लेना चाहिए.

प्रियंका ने कहा, ‘मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें पहलवानों की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक उनसे बात क्यों नहीं की. जब मेडल जीतकर आते हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं. लेकिन अब तक उनसे बातचीत नहीं की। देश खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए खड़े हैं और आवाज उठा रहे हैं.

 

बृजभूषण का बड़ा बयान

तो वहीं यूपी के गोंडा में बृजभूषण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा कि यह खिलाड़ियों का धरना नहीं है. मैं पूरी तरह निर्दोष हूं. हरियाणा के 90% खिलाड़ी मेरे साथ हैं. अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. हर रोज नई डिमांड आ रही है. इस पूरे मामले में कांग्रेस का हाथ है. 12 साल से शिकायत क्यों नहीं की. अगर धरना दे रहे पहलवान इस्तीफे से मानेंगे, तो मैं दे दूंगा. अगर ये खिलाड़ी धरने से उठकर वापस घर जाएं, अपनी प्रैक्टिस करें तो मैं इस्तीफा भिजवा दूंगा.

बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप 

रेसलर बजरंग पूनिया ने सुबह आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस परेशान कर रही है. रात में खाना खाते वक्त बिजली काट दी गई. वहां खड़े पानी के टैंकरों को भी ले जाया गया. पब्लिक टॉयलेट को भी पुलिस ने दूसरी जगह भिजवा दिया. जंतर-मंतर पर मौजूद रेसलर ने आरोप लगाया कि जब बजरंग ने इस बारे में ACP को कॉल की तो उन्होंने कहा कि जो करना है कर लो, अब तो ऐसा ही होगा. साथ ही कहा कि केस दर्ज हो गया है, अब वह वहां से धरना उठा लें. पुलिस ने धरनास्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर खिलाड़ियों को नजरबंद कर दिया. मौके से मीडियाकर्मियों को भी निकाल दिया गया.  धरनास्थल पर खिलाड़ी और कुछ समर्थक ही रह गए. जो अंधेरे में बिना बिजली के रात काटने को मजबूर हुए.