रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजपंचायत चुनावों को ध्यान में रख सिकंदराराऊ में अवैध शराब बेचने...

पंचायत चुनावों को ध्यान में रख सिकंदराराऊ में अवैध शराब बेचने वालों पर चला प्रशासन का हंटर

दो सौ पचास लीटर लहन नष्ट कराया
दस लीटर कच्ची शराब भी बरामद

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो / पवन )।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मदिरा निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेत्रत्व में सिकन्दराराऊ क्षेत्र में छापेमार कार्यवाही की गयी।

जानकारी के अनुसार सिकन्दराराऊ में कासगंज रोड पर गिहारा बस्ती में विभिन्न स्थानो पर लगभग दो सौ पचास लीटर लहन बरामद कर आवकारी व पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया। लगभग दस लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गयी है। इस छापेमार कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, संजय चन्द , श्रीराम मय स्टाफ व उप निरीक्षक नीलेश पुलिस वल के साथ रहे।

उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार के अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments