मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजपंचमुखी हनुमान मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई

पंचमुखी हनुमान मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई

सिकंदराराऊ ।

 नगर के पंचमुखी  हनुमान मंदिर की वर्षगांठ बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई । प्रातः कालीन बेला में राम भक्त श्री हनुमान जी महाराज की मंगला आरती , भव्य श्रंगार  , हवन यज्ञ आदि किए गए । मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया । सुबह से ही  दर्शन करने के लिए  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । वर्षगांठ  के अवसर पर मंदिर में सुंदर कांड पाठ के साथ – साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए । धार्मिक कार्यक्रमों के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।

प्रसाद पाने को भक्तों की भीड़ रही । इस मौके पर मंदिर महंत विनय पंडित , विजय भारत कुलश्रेष्ठ , विपिन लाल,  यशोदा वार्ष्णेय , मीरा माहेश्वरी, राधा महाजन, विशाल वार्ष्णेय, मनीष कुलश्रेष्ठ,  पंकज पचौरी , किशन लाल   वार्ष्णेिय, अखण्ड भारत , विनोद कुमार , राम प्रकाश , सुरेश चंद्र अमन वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments