रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanन्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने 483 लीटर शराब नष्ट कराई

न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने 483 लीटर शराब नष्ट कराई

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)  ।

शनिवार को न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न वर्षो में पंजीकृत 48 अभियोगो में बरामद 2550 क्वार्टर कुल 458 लीटर व 25 लीटर कच्ची अवैद्य शराब कुल 483 लीटर शराब को माननीय न्यायालय से उपस्थित अमित सिंह व अजय शर्मा की निगरानी में जे0सी0बी0 मशीन से नष्ट कराई।

इस अवसर पर प्रभारी अपराध निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह, उपनि0 श्री घनेन्द्र शर्मा, हैड मोहर्रिर धनपाल सिंह,.का0 691 अरविन्द कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments