रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमअलीगढ़नुमाइश में हुआ मंगलायतन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्टॉल का उद्घाटन

नुमाइश में हुआ मंगलायतन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्टॉल का उद्घाटन

अलीगढ़ ( ब्रजांचल ब्यूरो) ।

नई कोविड गाइडलाइंस के नियमानुसार अलीगढ़ जनपद में सबसे पुराने और मशहूर मेले “नुमाइश” का आयोजन किया गया।

नुमाइश प्रदर्शनी में मंगलायतन विश्वविद्यालय का स्टॉल का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो केवीएसएम कृष्णा व अन्यजन |

नियम नए थे पर मेले कि छटा और चकाचौंध पुरानी। इसी चकाचौंध के प्रवाह में हर वर्ष की तरह शामिल हुई मंगलायतन यूनिवर्सिटी की शिक्षात्मक’स्टॉल’। उद्घाटन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केवी एस एम कृष्णा ने कहा कि नुमाइश में शामिल होना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है, और इसके साथ कहा की इस स्टाल के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी| स्टाल के माध्यम से नगरवासी , युवा और उनके परिजन मंगलायतन विश्व विद्यालय को जान पाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आज अपनी प्रगति पर निरंतर बढ़ रहा है, चाहे शोध या फिर चिकित्सालय का क्षेत्र हो। वहीं कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है और कहा कि 2021 सत्र की पूरी तैयारी को ध्यान में रखते हुए यह स्टाल लगाई गयी है ,उन्होंने बताया कि छात्रों की रुचि के हिसाब से विश्वविद्यालय में कोर्स संचालित हैं। इस अवसर पर प्रो शिवाजी सरकार डॉ सौरभ सिंह, डॉ सिद्धार्थ जैन, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ,राजेश उपाध्याय, आशीष जैन ,मयंक जैन, धीरज उपाध्याय ,अनुराधा यादव, जितेंद्र शर्मा और मार्केटिंग टीम के सभी सदस्य आदि मौजूद रहें!

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments