होमएटानहीं बनाए जा रहे खेल मैदान, कैसे बनें खिलाड़ी प्रतिभावान
नहीं बनाए जा रहे खेल मैदान, कैसे बनें खिलाड़ी प्रतिभावान
ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने का जिम्मा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग को दिया गया है। योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए विभाग ने जिला योजना में 25 लाख रुपये मांगे थे जिसमें कुल कुल 2 लाख रुपये ही दिए गए है। जिस वजह से खेल मैदानों का निर्माण नहीं किया जा सका। इस के अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित तक नहीं किया जा सका।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल को वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना में सिर्फ 2 लाख 72 हजार रुपये का बजट मिला। जिसकी वजह से विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा नहीं जा सका। वहीं प्रतियोगिता के आयोजन में खिलाड़ियों के लिए उचित खान-पान की व्यवस्था तक नहीं हो सकी। यहां तक कि खिलाड़ियों को पुरस्कार तक मिलना मुश्किल हो गया। वहीं जिले के प्रत्येक ब्लॉक में दो खेल मैदान विकसित किए जाने थे लेकिन बजट की कमी के चलते अभी तक खेल मैदान विकसित नहीं हो सके। जिस वजह से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे है।