कला शिक्षक: अगसौली नवोदय विद्यालय में कार्यरत कला शिक्षक के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गयी।
जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली में कार्यरत कला शिक्षक श्री राधेश्याम सिंह जी ने अपने कार्यकाल में सफलता पूर्वक 27 वर्ष पूरे किए उन्होंने बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं कानपुर देहात और हाथरस में सकुशल दीं। उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर प्राचार्य श्रीमती डी पी कुलश्रेष्ठ एवं उपप्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने उनके उत्तम भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर उनको पुष्पमाला से विभूषित कर साल और भगवत गीता, रामायण आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह गोेला की तरफ से समस्त शिक्षकों को भगवत गीता कि एक-एक प्रति प्रदान की गई

डॉ अरविन्द चैधरी ने भगवत गीता पर प्रकाश डालते हुये कहा भगवत गीता हमारा मार्गदर्शक ग्रन्थ है। इस अवसर पर अगसौली प्रधान मनोज यादव, अश्विनी यादव के अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे। सहभोज के उपरांत श्री सिंह को पत्नी समेत बैंड बाजों के साथ स्टाफ ने उनके आवास तक विदाई दी /