– सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
– जिलाधिकारी नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
सिकन्दराराऊ ।
नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण पालिका कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। विशेषकर सफाई कर्मियों में इसको लेकर भारी रोष है।
शुक्रवार को नगर पालिका के दर्जनों सफाई कर्मियों ने तहसील परिसर पहुँच प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना है कि बिना अधिशाषी अधिकारी के कोई भी वित्तीय कार्यवाही संभव नहीं हो पा रही है, जिससे उनका वेतन अटका हुआ है।
प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता संजय कुमार ने कहा, “हम लगभग तीन महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। हमारे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें उग्र कदम उठाने पड़ेंगे।” उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर संबंधित विभाग को तत्काल पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।