नगर पंचायत पुरदिलनगर में अधिषासी अधिकारी के बैठने का समय नहीं

जिला मुख्यालय से हफ्ते में एक दो दिन ही पहुंचती हैं कार्यालय
समस्या समाधान के लिये आने वाले लोगों को लौटना पड़ता है निराष

पुरदिलनगर (सिकंद्राराऊ) –
मुख्य मंत्री के लाख प्रयासों के बाबजूद सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। कार्यालयों में समय से पहुँच लोगों की समस्याओं को सुनने के निर्देषों का अधिकारियों पर नहीं हो रहा कोई असर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नगर पंचायत पुरदिलनगर में देखा जा सकता है यहाँ तैनात अधिषासी अधिकारी जिला मुख्यालय पर निवास करती हैं तथा हफ्ते में एक दो दिन ही असमय कार्यालय में पहुँचती हैं जिससे कार्य तो प्रवाभित होते ही हैं साथ ही समस्या समाधान के लिये कार्यालय आने वाले नागरिकों को बेहद परेषानी का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि नगर में कराये जारहे निर्माण कार्यो में भी बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है तथा कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा सूत्रों की मानें तो इस्लाम नगर में हो रहे सड़क निर्माण में पीली इंट लगाये जाने की षिकायतें आरही हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिदिन समस्या सुनने की बात भी कार्यालय में उपस्थित लोगों ने कही जबकि अधिषासी अधिकारी के कार्यालय न आने से भी उपस्थित नागरिकों ने अवगत कराया। जिले के आला अधिकारियों को मुख्य मंत्री के निर्देषों के पालन कराने के लिये उचित कदम उठाते हुये तैनाती वाले स्थान पर ही निवास करने के निर्देष देते हुये आवष्यक कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।