जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा विभिन्न नामांकन केन्द्रों व पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा तहसील सहावर और कासगंज क्षेत्र के भी पोलिंग बूथों का, चुनाव से संबन्धित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जो कमियां देखने को मिलीं उन्हें दूर करने से संबन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उपजिलाधिकारी कासगंज , सहावर, पटियाली तथा क्षेत्राधिकारी नगर ,सहावर, पटियाली व थाना प्रभारी पटियाली , गंजडुंडवारा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।