शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमकासगंजनगर निकाय चुनावों की तैयारियां तेज, पुलिस प्रशासन भी जुटा तैयारियों में

नगर निकाय चुनावों की तैयारियां तेज, पुलिस प्रशासन भी जुटा तैयारियों में

कासगंज।
प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना एवं परिसीमन के बाद जहां चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है वहीं पार्टियों की ओर से चुनाव मैदान में उतरने वाले अधिकृत प्रत्याशी बनने की चाह रखने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी है ।

जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत का टिकट चाहने वालों में सबसे लम्बी लाइन भाजपा में है। नगर पालिका कासगंज अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला सीट की घोषणा के बाद लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं चुनाव मैदान में हैं लेकिन प्रदेश स्तरीय सूत्रों के अनुसार भाजपा साफ़ सुथरी छवि वाले, निर्विवाद , ईमानदार,कर्मठ, और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाली महिला को ही चुनावी समर में उतारेगी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा  विभिन्न नामांकन केन्द्रों व पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा तहसील सहावर और कासगंज क्षेत्र के भी पोलिंग बूथों का, चुनाव से संबन्धित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जो कमियां देखने को मिलीं उन्हें दूर करने से संबन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उपजिलाधिकारी कासगंज , सहावर, पटियाली तथा क्षेत्राधिकारी नगर ,सहावर, पटियाली व थाना प्रभारी पटियाली , गंजडुंडवारा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments