रविवार, नवम्बर 10, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanनगरपालिका ने बँटवाये कपड़े के थैले, पाॅलीथिन बन्द, झाड़ू लगा दिया...

नगरपालिका ने बँटवाये कपड़े के थैले, पाॅलीथिन बन्द, झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का सन्देश

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाई गयी। नगर पालिका द्वारा नगर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के

उद्देश्य से रैली निकाल कर नगर में साफ सफाई रखने व पाॅलिथिन का प्रयोग न करने का सन्देश दिया। अधिशासी अधिकारी डा. बृजेश कुमार व नगरपालिका की अध्यक्ष सरोज देवी एवं भाजपा नेताओं ने स्वयं झाड़ू लगा कर नगर के बाजार से कूड़ा करकट उठाकर किया।

पालिका द्वारा नगर में कपड़े के थैलों का वितरण कराया गया ताकि लोग पाॅलीथिन का प्रयोग बन्द कर दें। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष उपेन्द्र वाष्र्णेय, देवदत्त वर्मा, आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, बृजेश चैहान , विपिन लाल, कमलेश शर्मा, शशिवाला वाष्र्णेय,

श्याम वाष्र्णेय, कृष्णा यादव, मनोज पंडित, मुकल गुप्ता, नीरज वैश्य, सुनील गुप्ता, कपिल सिंह, देवेन्द्र कुमार , शालनी सिंह, सत्यप्रकाश बघेल, पवन शर्मा, मुसीर अंसारी, फहीम अंसारी, दिलशाद अंसारी, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वाष्र्णेय, इमरान मलिक, पप्पू, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments