शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होमब्रजनंदी भैया को शुभकामनाएं देने प्रयागराज पहुंचे सिकन्दराराऊ के व्यापारी

नंदी भैया को शुभकामनाएं देने प्रयागराज पहुंचे सिकन्दराराऊ के व्यापारी

प्रयागराज (ब्रजांचल ब्यूरो):

.नगर सिकंदराराऊ के युवा व्यापार मंडल महामंत्री रितिक गुप्ता उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भैया उनके पुनर्जन्म दिन की शुभकामनाएं देने प्रयागराज पहुंचे रितिक गुप्ता ने बताया कि 12 july 2010 में जब वह बसपा सरकार में मंत्री थे तब उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए और उनके 14 ऑपरेशन हुआ तब जा कर वह बचे मंत्री जी इस दिन को अपने पुनर्जन्म दिन के रूप में मनाते है

इस अवसर पर वह भगवान शिव की पावन आराधना व अनेक समाजिक कार्य करते है। इस अवसर रितिक गुप्ता , मीरा माहेश्वरी , अजय चौधरी , आकांक्षा गुप्ता , आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments