सिकंदराराऊ (अनूप शर्मा ) : महाजन वैश्य महासभा द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती कल धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। प्रातः 6 बजे पुरानी तहसील रोड से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जिसमें भामाशाह महाराज का भव्य डोला शामिल होगा। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान महाजन वैश्य महासभा के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने दी ।उन्होंने बताया कि भामाशाह जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा फीता काटकर करेंगे। वही ओम प्रकाश गुप्ता पुरदिल नगर वाले भामाशाह महाराज की आरती करेंगे। प्रभात फेरी नगर भ्रमण के पश्चात मंडी गांधी गंज स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर संपन्न होगी ।श्री गुप्ता ने सजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में भामाशाह जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की है। पत्रकार वार्ता के दौरान पंकज गुप्ता, संजीव महाजन, अजीत महाजन ,देवेंद्र गुप्ता ,संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
धूमधाम के साथ मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह जयंती
RELATED ARTICLES