शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
होमब्रजधूमधाम के साथ निकली महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा

धूमधाम के साथ निकली महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो/अनूप):

महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष में कस्बा में धूमधाम के साथ भव्य बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई । इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं मुख्य अतिथि भाजपा नेता मुकेश चैहान व विशिष्ट अतिथि यशपाल सिंह चैहान ने महर्षि बाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके और फीता काटकर किया। आयोजकों ने अतिथियों का फूल मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सांसद राजवीर दिलेर ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत ऋषि मुनियों की तपोभूमि रहा है। उन्होंने अपने सद्कर्मों से दुनिया को नया मार्ग दिखाने का महान कार्य किया है। शोभायात्रा कस्बा के विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरी । जहाँ श्रद्धालुओ ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । शोभायात्रा में शामिल झांकिया लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी ।
इस अवसर पर ऋतुराज चंचल दिनेश चंद्र, राजेश कुमार, संदीप वाल्मीकि, विकास चड्ढा, रामदास, दीपेश वाल्मिक, अनिल कुमार ,विनोद बंटी ,सुनील कुमार ,सतीश पाथरे, अनिल चड्ढा, निरंजन प्रकाश, रविदास, योगेंद्र फौजी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments