रविवार, दिसम्बर 1, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanदो दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता काप्रतियोगिता का उदघाटन  विधायक...

दो दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता काप्रतियोगिता का उदघाटन  विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने किया

हाथरस 15 जनवरी 2021 ।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग हाथरस द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-15 एवं 16 जनवरी को जिला स्पोर्टस स्टेडियम, हाथरस में किया जा रहा है, जिसमें समस्त विकास खण्डों के चयनित खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।


प्रतियोगिता का उदघाटन  आज शुक्रवार को मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह, ने मा0 विधायक का बैज एवं कैप लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रभारी अतुल कुमार वर्मा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। मा0 विधायक को खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी दी गयी। मा0 विधायक द्वारा गुब्बारे उडाकर एवं 100 मीटर दौड के खिलाडियों को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक द्वारा खिलाडियों से खेल भावना से खेलने मण्डल एवं राज्य पर उत्कृष्ट प्रर्दशन हेतु निरन्तर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया गया। जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मा0 विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में अतुल कुमार वर्मा एवं उनकी टीम तथा सत्यवीर सिंह, क0सहायक एवं राजवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments